मौनी अमावस्या : मौनी अमावस्या पर 1 लौंग से होगी कर्ज मुक्ति : 1 फरवरी : भौमवती अमावस्या
|
|
|
मौनी अमावस्या : मौनी अमावस्या पर 1 लौंग से होगी कर्ज मुक्ति : 1 फरवरी
: भौमवती अमावस्या
|
अमावस्या का महत्व
जब हम शिव पुराण में शास्त्रों के अनुसार हम उपाय करते हैं तब ही हमारे जीवन के दुख दूर होते हैं यदि आपके जीवन में बड़े से बड़ा कर्ज है जो गले गले तक आ चुका है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको शिव पुराण के अद्भुत उपाय जरूर करना चाहिए जब भौमवती अमावस्या (Bhaumvati Amavasya 2022) का शुभ संयोग बनता है ।
मंगलवार के दिन पढ़ने वाली अमावस्या को भोमवती अमावस्या (Bhaumvati Amavasya 2022) कहते हैं और इस दिन हमें विशेषकर एक लोंग से हमारे कर्जो को दूर करना होता है शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन अगर अमावस्या पड़ती है तो हमें हनुमान जी की एक विशेष कर आराधना करनी चाहिए अगर आपके जीवन में मंगल ग्रह से जुड़े कोई भी दोष है मंगल नीच का हो या मंगल आपके कुंडली में बुरी नजर डाल रहा हो या मंगल संबंधित आपको दोष है याने की मांगलिक दोष है ।।
तो भी यह उपाय (pandit pradeep mishra ke upay) आपको अमावस्या की काली रात्रि में जरूर करना चाहिए जब आपको चारों दिशाओं से अगर आप कर्ज से डूब चुके हैं तब यह उपाय आपको करना चाहिए
Bhaumvati Amavasya Pooja Vidhi
सनातन धर्म में जब हम अध्ययन करते हैं तब भगवान शिव के रूद्र अवतार भगवान हनुमान कि हमें साधना करनी चाहिए जो प्रत्यक्ष देवता है जो हमारे संकट को पल में हर लेते हैं इसीलिए उन्हें संकट मोचन कहा जाता है इन्हीं संकट मोचन के दरबार में काली अमावस्या की रात्रि में हमें जाना है घर के सबसे नजदीक में जो भी आपके मंदिर हैं जो हनुमान जी को समर्पित है ।
ऐसे मंदिर में जाना है जहां पर हनुमान जी को चोला चढ़ता हो यानी कि चमेली के तेल के साथ-साथ सिंदूर चढ़ता हो ऐसे हनुमान जी के मंदिर में आपको जाना है अगर हो सके तो प्राचीन मंदिर में आपको जाना चाहिए और यह उपाय करना है रात्रि के अंदर सूर्यास्त के बाद आपको आपके घर से एक माटी का दीपक लेकर के जाना है जिसमें चौमुखी बतिया होनी चाहिए चौमुखी दीपक आपको लेकर के जाना है उसके अंदर चमेली का तेल भरना है या आप सरसों का तेल भी डाल सकते हैं ।
अब जो दीपक रहेगा उसमे मूली की होना चाहिए यानी कि लाल होनी चाहिए अब आपको आपके सीधे हाथ में एक लौंग रखनी है और मुट्ठी बंद करके आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना है और उसके बाद आपको लौंग के अंदर आप का जितनी भी कर्ज से जुड़ी समस्या है वह सब बोल देनी है और उसके बाद यह लोग को आप को चौमुखी दीपक के अंदर रख देना है और उसके बाद चौमुखी दीपक से हनुमान जी की आरती करना है और आर्थिक संकट दूर होने की करने की आपको प्रार्थना करनी है।।
निश्चित ही आपके जीवन में जो कर्ज है जो चारों दिशाओं से आ रहा है वह सब दूर होगा शिव पुराण के अद्भुत रहस्य में जब हम इन उपायों को करते हैं विश्वास के साथ प्रत्यक्ष देव जो हमारे सामने हनुमान जी हैं उनकी बड़ी भक्ति भाव से बिगड़े काम दूर करने की अगर हम प्रार्थना करते हैं तो हमारे हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं बहुत ही अद्भुत संयोग भगवती अमावस्या पर (Bhaumvati Amavasya 2022) बुधादित्य योग के साथ जरूर करें
।। श्री शिवाय नमस्तुभयम् ।। हर हर महादेव ।।
