31 जनवरी 2022 ।। माघ मास की मोनी अमावस्या ।। सोमवाती अमावस्या ।।
सोमवाती अमावस्या (somvati amavasya 2022) जो आपके जीवन से चंद्रग्रह से जुड़े दोषों को दूर करेगी अमावस्या तिथि वैसे तो भगवान विष्णु माता लक्ष्मी और पित्र देव को समर्पित होती है लेकिन अगर यह अमावस्या सोमवार (somvati amavasya) के दिन पड़ जाती है तो भगवान शिव की भी उत्कृष्ट कृपा हमारे जीवन में हमको देखने को मिलती है
अभी जो अमावस्या आने वाली है उन पर कई दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है चतुर ग्रही योग और साथ ही साथ में जो बुध ग्रह है उनका भी शुभ प्रभाव इस अमावस्या पर देखने को मिलेगा अगर आपको मान सम्मान नहीं मिलता है जीवन में लोग आपकी इज्जत नहीं करते हैं
तो 31 जनवरी को सोमवती अमावस्या (somvati amavasya 2022) पर भगवान शिव के ऊपर जैसा कहा जाता है ना भगवान शिव (Shiv sambhu) ने अपने मस्तक पर चंद्रमा को धारण कर रखा है चंद्रमा जो मन का कारक होते हैं जो हमें शीतलता प्रदान करते हैं मन को शांत रखते हैं और बड़ी से बड़ी विपदा को दूर करने में सहायक होते हैं ।
भगवान शिव ने अपने मस्तक पर चंद्रमा को धारण कर रखा है तो चंद्र ग्रह से जुड़े दोषों से अगर हमें राहत हो तो हमको शिवालय पर कच्चा दूध के साथ साथ साबुत चावल के दाने अर्पित करना चाहिए इससे चन्द्र से जुड़े दोष दूर होते है और हमें रात मिलती है और अमावस्या तिथि (amavasya 2022) पर हमें भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है ।
- बहुत ही आसान उपाय है आज के दिन आपको दान करना चाहिए चावल का दान करें ।
- गौ माता को सफेद चीज भी आप खिला सकते हैं जैसे चावल खिला सकते हैं दही खिला सकते हैं इससे भी चंद्रग्रह मजबूत होता है
- अमावस्या तिथि (amavasya 2022) पर चंद्रमा दिखाई नहीं देता इसीलिए जो लोग कमजोर होते हैं उन पर चंद्र ग्रह के दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं इसीलिए आपको यह उत्तम उपाय आज के दिन शुरू करना चाहिए हर हर महादेव जय भोलेनाथ.
