शनिवार के दिन एक विशेष उपाय | Shaniwar ke upay Pradeep Mishra
यदि आप भी भगवान शिव की कृपा पाना चाहते है तो शनिवार के दिन आप एक विशेष उपाय अवश्य ही करियेगा। आप को इस उपाय को करने के लिए मात्र 11 बेलपत्र की आवश्यकता है।
साथ ही मात्र एक काली मिर्च आपको लेना है। ध्यान रखें कि जो बेलपत्र आप ले रहे हैं वह कोमल-कोमल बेलपत्र हो। कटी फटी बेलपत्र का प्रयोग आप इस पाठ में ना करें।
साथ ही साबूत एक गोल काली मिर्च लेले और एक लोटा जल आपको लेना है। अब आप अपने घर से सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर आप को भगवान शिव के मंदिर जाना है। अपनी मनोकामना को कहते हुए इस नवमी के अवसर पर शिवलिंग पर काली मिर्च को आप अर्पित करें। उसके बाद एक-एक कर आपको बेलपत्र अर्पित करना है।
ध्यान रखें जो बेलपत्र की डंडी है, वह आप की तरफ होनी चाहिए और श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं मंत्र का सच्चे मन से स्मरण करें। बाबा से अपने मन की बात को कहें अपनी मनोकामना को कहें बाबा आपकी मनोकामना को अवश्य ही पूर्ण करेगे।
उसके बाद जो कलश आप लेकर गए हैं जो जल का लोटा आप लेकर गए है वहां धीरे-धीरे कर पुरे शिवलिंग पर आप अर्पित करें। हर एक भाग पर शिवलिंग के आपको अर्पित करना है और नंदी महाराज का जो उठा हुआ पैर है वहां पर भी अर्पित करें और उनके कानों में अपनी मनोकामना को कहें।
भगवान नंदी महाराज आपकी मनोकामना को सीधे भगवान शिव तक अवश्य ही पहुंचाएंगे।
श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं दोस्तों आपको यह कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताएगा ।
हर हर महादेव

