28 जनवरी ।। षटतिला एकादशी ।। शुक्रवार
एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है । और इसी एकादशी के व्रत से हमारे कर्मों का क्षय होता है मृत्यु के बाद हमें मोक्ष की प्राप्ति भी होती हैं लेकिन एकादशी का व्रत करने से जीवन में आ रही तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं षटतिला एकादशी का जो महत्व है वह सनातन धर्म के शास्त्रों में उल्लेखित मिलता है और यह कहा जाता है कि भगवान विष्णु के पसीने से तिल की उत्पत्ति हुई थी इसीलिए भगवान विष्णु को काले तिल अत्यधिक प्रिय होते हैं काले तिल से हमारे जीवन के आर्थिक संकट भी दूर होते हैं जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है षटतिला एकादशी यानी कि छह प्रकार से तिलों का प्रयोग ।
काले तिल से आपको 28 जनवरी को शुक्रवार का दिन है शुक्रवार का जो दिन होता है वह माता लक्ष्मी को अत्यधिक प्रयोग ता है और साथ ही साथ एकादशी जो है वह भगवान विष्णु को अत्यधिक प्रिय है तो एकादशी और शुक्रवार का शुभ संयोग होने से इसकी महत्वता और भी बढ़ गई है और इसी दिन कई दुर्लभ योग भी बन रहे हैं जिसमें ग्रहों की युति से ध्रुव योग भी बन रहा ओर चर नाम का शुभ योग भी बन रहा है ।
• पहली चीज दिए है क्या आप जब भी स्नान करते हैं एकादशी के दिन षटतिला एकादशी पर आपको काले तिल के 11 दाने जल के पात्र के अंदर आपको डालना चाहिए और उसके बाद आपको स्नान करना चाहिए ओम नमो भगवते वासुदेवाय इस मंत्र का कम से कम 11 बार उच्चारण करें इससे आपके शरीर में जो भी रोग उत्पन्न हो रहे होंगे वह सब दूर हो जाएंगे
• आज के दिन आपको काले तिल से बनी वस्तुओं का किसी भी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को दान जरूर करना है कि इससे आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में आ रही धन संबं
• आज के दिन आपको भगवान विष्णु को काले तिल से बनी मिठाई आपको उन्हें अर्पण करना चाहिए जिससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है
• आज के दिन आपको आपके पीने वाले जल में काले तिल मिलाकर के आपको जल का सेवन करना चाहिए इससे आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है
• आज के दिन आपको तिल के तेल की मालिश आपके पूरे शरीर में करनी चाहिए इससे आपको आरोग्य की प्राप्ति होती है और आपकी त्वचा रोग भी इससे दूर होते हैं
• आज के दिन अगर हो सके तो आपको एक कंडा लेना चाहिए गाय के गोबर का कंडा होना चाहिए । और अब आपको थोड़ा सा गाय का घी लेना है और साथ ही साथ आपको काले तिल के 11 दाने लेना है काले तिल को घी में मिलाकर के उस कंडे पर आपको अयोध्या देना है ओम नमो भगवते वासुदेवाय इस मंत्र का जाप करते हुए कम से कम 108 बार आप जाप करें या 11 बार भी जाप कर सकते हैं और यह भी और काले तिल आपको हवन कुंड में डाल देना है इससे आपके संकटों का क्षय होगा जीवन में आ रही धन संबंधित जो भी परेशानियां हैं वह सब दूर होंगी
यह 6 प्रकार के उपाय आपके जीवन के कष्टों को दूर करने में सक्षम है एकादशी का पावन दिन है इसीलिए आपको ये उपाय जरूर करना चाहिए चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिएगा
