आयगी माँ दुर्गा : 2 फरवरी गुप्त नवरात्रि में हल्दी के 3 स्वास्तिक घर मे बना दे

Kushal Bhansali
0

आयगी माँ दुर्गा : 2 फरवरी गुप्त नवरात्रि में हल्दी के 3 स्वास्तिक घर मे बना दे 

आयगी माँ दुर्गा : 2 फरवरी गुप्त नवरात्रि में हल्दी के 3 स्वास्तिक घर मे बना दे


नवरात्रि (Gupt Navratri 2022) जब भी आती है तब मां दुर्गा की विशिष्ट शक्तियां हमारे आस पास रहती है मां का दिव्य तेज इस पृथ्वी को पावन करता है पृथ्वी के हर एक जीव के साधना आराधना का उत्तम फल मां भगवती दुर्गा प्रदान करती है । 


साल में चार नवरात्रि आती है जो चैत्र, आषाढ़, आश्विन और पौष माह में आती है. विशेष महत्व एक नवरात्रि आश्विन  एक नवरात्रि चैत्र और यह जो दो नवरात्रि हैं यह हम सब बनाते हैं लेकिन बाकी की दो जो गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2022) है वह तांत्रिक क्रियाओं को मंत्रों को सिद्ध करने के लिए विशेष फलदाई होती है ।


 नवरात्रि के इस पावन दिन पर माता रानी की कृपा पाने के लिए हमें कोई तांत्रिक क्रिया नहीं करनी है बल्कि हमें स्वयं मंत्रों का जाप करना है सरल मंत्रों का जाप करना है सरल विधि करना है जिससे माता की कृपा हम पर भी बरसे ।


जब मां के 9 रूपों की पूजा 10 महाविद्याओं की पूजा इन रात्रि में करते हैं तो विशेषकर कृपा प्राप्त होने का मां का साक्षात दर्शन होने का दुर्लभ संयोग हमें मिल जाता है ।।


।। गुप्त रूप से करे जाप ।।


गुप्त नवरात्रि में जो भी धार्मिक क्रिया कार्य आप करते हैं वह सब कुछ तो होना चाहिए मां भगवती के नाम से कुछ दान करते हैं वह भी गुप्त होना चाहिए मंत्रों की साधना करते हैं वह भी कुछ तो होना चाहिए उपाय करते हैं वह भी गुप्त होना चाहिए क्योंकि गुप्त रूप से जो भी कार्य नवरात्रि गुप्त नवरात्रि में अगर हम करते हैं तो वह सब कार्य सिद्ध होते हैं किसी को भी कुछ नहीं बताना मंत्र का जाप बड़े ही भाव से करना हो सके तो मोहन दे करके करना हो सके तो आधी रात में आपको मंत्र का जाप करना चाहिए क्योंकि दैविक शक्ति उस समय ज्यादा सक्रिय होती है ।


।। नवरात्रि में घर में बनाये 3 स्वास्तिक।।

।। नवरात्रि में घर में बनाये 3 स्वास्तिक।।



जैसे ही नवरात्रि प्रारंभ होती है मां भगवती के स्वागत के लिए हमें घर पर तोरण बांधना चाहिए साथ ही साथ हमारे घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का स्वास्थ्य बनाना चाहिए हम जहां पर धन रखते हैं वहां पर हल्दी का स्वास्थ्य बनाना चाहिए जहां पर हम माता रानी की फोटो रखे हैं वहां पर हमें हल्दी का स्वास्थ्य बनाना से यह तीन स्वास्तिक माता रानी के आगमन के लिए होना चाहिए ।



।। नवरात्रि में घर को करे पवित्र ।।


आज के दिन नवरात्रि का जो प्रथम दिन होता है और जो अंतिम दिन होता है यह जो 9 दिन होते हैं यह विशेष महत्त्व हमारे लिए जीवन में रखते हैं क्योंकि मां की जो करुणा है वह हमारे दुखों को हरने में सक्षम है अगर आपके घर में गंगाजल हो तो बहुत ही अच्छी बात है नहीं है तो शुद्ध जल ले ले और उसके अंदर थोड़ी सी एक चुटकी हल्दी मिला लें और मां भगवती मां चामुंडा का नाम लेकर के मन में धार करके मां वैष्णो देवी का मन में धार करके आपको उस जल को मंत्र करना है मंत्र का जाप करना है और उसके बाद यह जो जल है इस जल का छिड़काव पूरे आपके घर में करना है मुख्य द्वार पर धनक वाले स्थान पर रसोई घर में मंदिर में इससे आपके घर में नकारात्मक शक्तिया जो कि वह सब दूर हो जाएगी आप किसी भी मंत्र का जाप करते हैं तो 9 दिन तक लगातार उस मंत्र का जाप आपको करना है ।।।


मन्त्र जाप 

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे 

ॐ श्रीम् नमः 

क्लीं ह्रीं ऐं चामुण्डायै विच्चे

ओंम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top