बसंत पंचमी : बस 1 मोर पंख घर मे यहां रख लो होगी माँ सरस्वती की कृपा : अचुक उपाय 5 फरवरी

Kushal Bhansali
0

बसंत पंचमी : बस 1 मोर पंख घर मे यहां रख लो होगी माँ सरस्वती की कृपा : अचुक उपाय 5 फरवरी

बसंत पंचमी का पावन पर्व मां सरस्वती को समर्पित है इस दिन मां सरस्वती की विशेष आराधना की जाती है मंत्रों का जाप किया जाता है ।  कई उपाय भी किए जाते हैं जिससे मां सरस्वती की कृपा प्राप्त हो सके मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए हमें कभी भी ज्ञान की असाधना - विराधना नहीं करनी चाहिए ।


बसंत पंचमी : बस 1 मोर पंख घर मे यहां रख लो होगी माँ सरस्वती की कृपा : 5 फरवरी



मां सरस्वती की आराधना हमारे जीवन में ज्ञान का संचार करती है और उसी ज्ञान से हम धर्म आराधना करते हैं हम प्रभु की दिव्य वाणी को सुन सकते हैं प्रभु के अनमोल वचन का स्मरण कर सकते हैं हम प्रभु के मंत्रों का जाप कर सकते हैं यह सभी हो पाता है जब हमें ज्ञान होता है इसीलिए ज्ञान पंचमी या श्रुत पंचमी या बसंत पंचमी पर हमें मां सरस्वती की आराधना करनी चाहिए मां सरस्वती की आराधना कर्मों का क्षय कराती है और पुण्य की प्राप्ति कराती है ।

बसंत पंचमी का आध्यात्मिक महत्व

धन और ज्ञान दोनों अलग-अलग चीज है व्यक्ति के पास अगर धन होगा लेकिन ज्ञान नहीं होगा तो वह जो धन है वह पूरा व्यर्थ होता है । इसीलिए ज्ञान होते हुए वह धन का उपयोग सही प्रकार से सही जगह कर पाएगा मां सरस्वती का पावन ज्ञान ,शुद्ध ज्ञान उस व्यक्ति के भाव भावों को सुधार देता है इसीलिए ज्ञान की सही प्रकार से प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की आराधना हमें करनी चाहिए ताकि हम कभी भी किसी गलत मार्ग पर ना जा सके, गलत शब्दों का प्रयोग ना करते हुए, गलत सोच को दूर करते हुए मां की हमें आराधना करनी चाहिए


जब भी मां सरस्वती की आराधना करते हैं तब एक मोर पंख की हमें याद आती है मां सरस्वती के उपाय में मोर पंख का उपयोग किया जाता है । बसंत पंचमी के पावन दिन पर आपको एक नया मोर का पंख खरीद करके लेकर आना है जिससे हम उपाय करेंगे आपको आपके घर में ही इस मोर पंख की पूजा करनी है हल्दी मिश्रित पानी से उस मोर पंख को पवित्र करना है और इस मंत्र का जाप करना है '



1:- या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥


 2:- ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः  


3:- ॐ ऐं नमः 


तीनो का 108 बार आपको जाप करना है और उसके बाद इस मोरपंख को आपके घर के मुख्य द्वार पर आप लगा सकते हैं।


 आप आपके बच्चों के बेडरूम में जहां पर वह पढ़ते हैं ,  स्टडी रूम में भी आप यह लगा सकते हैं इससे उनका जो ज्ञान है वह शुद्ध होगा और मां की कृपा उन पर बरसेगी ।   साथ ही साथ धन भी शुद्धता से पवित्रता से आएगा इसीलिए आपको यह मोर पंख आपकी दुकान पर भी रख सकते हैं । 


बड़ा ही आसान उपाय है केवल बसंत पंचमी के दिन ही किया जा सकता है तो विशेष पर इसका ध्यान रखें 5 फरवरी बड़ा शनिवार जरूर करें ये उपाय ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top