आज एकादशी | 2 तिल के उपाय से होंगी सभी इच्छा पूरी | pradeep ji mishra

Kushal Bhansali
0

 श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं दोस्तों। आज एकादशी एकादशी तिथि पड़ रही है जो कि इच्छा पूरी करने वाली एकादशी इस बार पड़ रही है। 



पूज्य गुरुजी की कथा से ही सुनकर आपको समझाने की कोशिश कर रही हूं। बस आपको दो तिल के दाने से एक छोटा सा उपाय करना है और आप की जो भी इच्छा है वह पूरी हो जाएगी। लेकिन इस उपाय को थोड़ा सा इस तरीके से करना है। कैसे करना है। 

सबसे पहला काम आप  आपने दोस्तों के साथ Whatsapp पे शेयर करे । 


देखो आपको काला तिल लेना है। आपको थोड़ा सा काला तिल ले लीजिए। आप के पास तिल बहुत कम है तो दो तीन तिल के दाने भी ले सकते हैं, वरना थोड़ा सा तिल का दाना लीजिएगा। अब आपको क्या करना है आप के घर में जो भी पीसने वाला सामान हो जैसे सिलबट्टा हो गया या फिर हाथ मिक्सी हो गई या फिर कुछ भी ऐसा है तो आप उसको अच्छे तरीके से पीस लीजिएगा उसका पाउडर बना लीजिएगा। 

पीस करके बात समझ में आई आगे बढ़ें। फिर आपको यहां पर एक लोटा दिख रहा है। आपको क्या करना है आपको इसमें जल भरना है और इस जल में आपको जो तिल आपने पीस रखा है उस तेल को आपको श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं का स्मरण करते हुए इस उस तेल को इस लोटे के जल में आप को डाल देना है। 

समझ में आया आपको अब आप इस लोटे को आपके घर में जहां पर भी आप का पानी पीने का सामान रखा जाता है, जहां पर भी जैसे कि ओरो हो गया या फिर आपका मटका रखा जाता है या फिर आप कहां बाल्टी में पानी पीने के लिए रखे जाते हैं या फिर कुछ भी रखा जाता है। वहां पर आपको इस लोटे को एक दिन पहले ढक कर के रख देना है। उसको ढकने के बाद आप को वहां से हट जाना है और कुछ नहीं करना है। 

ढकते समय श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का स्मरण और आप की जो भी इच्छा है वो भी जरूर बोलिए। अब जब इतना होने के बाद दूसरे दिन क्या करना है। सुबह के टाइम जब आप उठ जाएं। जब भी आप सो करके उठते हो, आराम से बरगद पेड़ के नीचे या फिर आप पीपल पेड़ के नीचे या फिर आपको बेल का पेड़ दिख रहा है। बेल पेड़ के नीचे उस जल को ले जाकर के समर्पित कर दीजिये। अपनी इच्छा को कहते हुए और श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं का स्मरण करते हुए इस उपाय को कर लीजिएगा। याद रखिएगा इस चीज को। 

२४ जून को एकादशी के दिन इच्छा पूरी करने वाला दिन है तो करके देखिएगा आपकी मनोकामना और इच्छा है वो जरुर पूरी होगी। कोशिश की है हमने आपको बहुत ही कम टाइम में अच्छा समझाने की। अगर आपको नहीं समझ में आया तो कमेंट कर के आप पूछ सकते हो। ओम नमः शिवाय जय श्री महाकाल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top