बस करलो ये उपाय कोई कार्य असफल नहीं होगा- पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके

Kushal Bhansali
0

बस करलो ये उपाय कोई कार्य असफल नहीं होगा- पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके



Pandit Pradeep Mishra Ji Ke Totke- अक्सर जब भी हम किसी कार्य के बारे में सोचते है और जब सोच के करते है तो वो असफल हो जाता है. जिससे हमारी उम्मीद टूट जाती है. श्री शिव महापुराण की कथा में ऐसे कई उपाय है जिसको अपनाने से आपके कोई कार्य असफल नहीं होंगे.पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर ने ऐसे ही कुछ उपाय अपने यूट्यूब चैनल पर बताए है अगर उन्हे अपना लिया तो आपके कोई कार्य असफल नहीं होंगे. आप जिंदगी में हमेशा सफल रहेंगे और प्रसिद्धि पाएंगे. 

सबसे पहले जब हम सो कर उठे तो हमें क्या करना चाहिए-

हमे पहले तो यह सुनिश्चित कर ले कि हमें उठना कब है हमें कब उठना चाहिए सूर्योदय से पहले सूर्य उदय से पहले जो लोग उठ जाते हैं कहते हैं कि सूर्योदय से पहले आपके घर में झाड़ू लग जाए आपका मेन गेट खुल जाए खिड़कियां खुल जाए और सूर्य का पहला प्रकाश आपके घर में आया तब तो आपके घर में सुख शांति और समृद्धि की कभी कमी नहीं हो सकती जीवन में दुख उन लोगों के आते हैं जिनके 8:00 बज गए और सूर्य भगवान आ गए और आपके घर का दरवाजा नहीं खुला हुआ है , खिड़किया नहीं खुली हुई है और आप सो रहे हैं। तो ऐसी दिनचर्या को आपको बदलना चाहिए।बसे पहले जब भी आप ब्रह्म मुहूर्त में उठे तब सबसे पहले भगवान का स्मरण स्मरण जरूर करें भगवान का नाम लेते हुए विस्तार से उठे बिस्तर पर बैठ जाए और बैठकर कि भगवान का नाम जप करते हुए यह प्रार्थना करें कि आज का दिन हमें दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top