Basant Panchami 2022 Upay : बसंत पंचमी पर कीजिए हल्दी का उपाय मां सरस्वती की होगी कृपा
बसंत पंचमी का जो पावन दिन होता है वह मां सरस्वती , मां वाणी के चरणों में अर्पित होता है । हर एक व्यक्ति में ज्ञान होना जरूरी है और ज्ञान भी उत्तम होना जरूरी है । हर एक व्यक्ति के पास ज्ञान तो होता ही है लेकिन कई लोग गलत मार्ग पर चलते हैं ओर कई लोग सत कार्य के लिए काम करते हैं । कई लोग अपनी बुद्धि का गलत प्रयोग करते हैं और कई लोग अपनी बुद्धि का सदुपयोग करते हैं । तो जीवन में ज्ञान होना और वह भी उत्तम ज्ञान होना , शुद्ध ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है ।
इसीलिए मां भगवती मां सरस्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए बसंत पंचमी के पावन दिन पर आपको मां को प्रसन्न करने के लिए उपाय करने चाहिए ।
Basant Panchami 2022 Upay
इस बार बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) का त्यौहार 5 फरवरी 2022 दिन शनिवार को बनाया जाएगा यह बहुत ही पावन दिन होगा क्योंकि गुप्त नवरात्रि में मां सरस्वती के दिव्य मंत्रों का हमें जाप करना है केवल तीन मंत्र ऐसे हैं । जिनका आपको जाप करना है इनमें से किसी भी एक मंत्र का भी आप जाप कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको आज के दिन हल्दी से बहुत ही अच्छा उत्तम उपाय करना है जो आपके जीवन में सौभाग्य को जगाएगा और दुर्भाग्य को दूर कर आएगा तो आइए जानते हैं आपको क्या करना है ।
सबसे पहले तीन मंत्रों का जाप हम आपको बता देते हैं ।
1:- या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
2:- ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः
3:- ॐ ऐं नमः
तीनो का 108 बार आपको जाप करना है
आप आपके घर में आपके मंदिर में मां सरस्वती को हल्दी और कुमकुम से तिलक करें और उसके बाद थोड़े से साबुत चावल उनके ऊपर बधाए , मां को आज के दिन सफेद वस्त्र अर्पण करने चाहिए , साथ में सफेद पुष्प पीले पुष्प और नैवेद्य भी आपको सफेद या पीला ही अर्पित करना चाहिए ।। बड़े ही आराम से बड़े ही भक्ति भाव से आपको यह उपाय करना है आपको हल्दी से आपके घर के मंदिर में " ऐं " लिखना है ।
बीज मंत्र है मां सरस्वती साक्षात इस मंत्र में विरासती है तो आपको " ऐं " हल्दी से लिखना है आपके घर में और उस " ऐं " कि आपको आरती उतारना है मां सरस्वती की जो आरती है वही आपको गाना है ।
" ऐं " साक्षात सरस्वती का रूप माना गया है इसीलिए आपको उनकी आरती करनी है यह जो उपाय है वो आप पूरे दिन में कभी भी कर सकते हैं ।
इससे घर में सकारात्मक बदलाव आएगा घर में अगर आपके चिड़चिड़ा माहौल है तो वह दूर होगा , Basant Panchami 2022 घर का माहौल उत्तम बना रहेगा , कोई भी लड़ाई झगड़े नहीं होंगे , सभी प्रेम से रहेंगे , अगर किसी में ज्ञान की कमी होगी तो उसे ज्ञान की प्राप्ति होगी , परीक्षा में, इंटरव्यू में सक्सेस मिलेगी , हर कार्य में सक्सेस मिलेगी,
घर में अच्छे वचनों का प्रयोग होगा केवल एक आपको घर पर " ऐं " बनाना है ।
