बसंत पंचमी : शिव को चढ़ा दे एक चीज : 5 फरवरी

Kushal Bhansali
0

 बसंत पंचमी : शिव को चढ़ा दे एक चीज : 5 फरवरी


बसंत पंचमी का दिन विद्या, संगीत, कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित पावन दिन है। बसंत पंचमी के शुभ दिन पर माँ कल्याणी सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान से ज्ञान के उपकरणों से याने की पेन - कॉपी रख  की जाती है।

बसंत पंचमी : शिव को चढ़ा दे एक चीज : 5 फरवरी
 बसंत पंचमी : शिव को चढ़ा दे एक चीज : 5 फरवरी


  ज्ञान के साथ खुद को प्रबुद्ध करने और अज्ञानता के प्रकोप दोषों से छुटकारा पाने के लिए देवी सरस्वती की पूजा हम इस दिन करते हैं। बच्चों की शिक्षा शुरू करने के इस माँ के अनुष्ठान को अक्षर-अभ्यासम या विद्या-आरंभम के नाम से भी जाना जाता है, जो बसनी पंचमी के प्राचीन प्रसिद्ध अनुष्ठानों में से एक है। 


बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्म -  प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार बसंत पंचमी का महापर्व 5 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा।


 शास्त्रों की मानें तो  आपने देखा होगा माँ सरस्वती हाथ में वीणा, पुस्तक और माला लिए हुए वरद मुद्रा में श्वेत कमल पर विराजमान है ।  मान्यता है कि उनकी वीणा से मधुर धुन के कारण ही सृष्टि के समस्त जीव जन्तु को उत्तम वाणी की प्राप्ति हुई। तभी से देवी सरस्वती को ज्ञान, , वाणी , कला संगीत और विद्या की अधिष्ठात्री महादेवी कहा जाने लगा। 


ज्ञान और वाणी की देवी माँ सरस्वती की उपासना जो भी व्यक्ति करता है उसको उत्तम ओर शुद्ध ज्ञान की प्राप्ति होती है। जिन छात्रों - विधियार्थी  का मन पढ़ाई में नहीं लगता या वो ध्यान ऐसे बच्चे केंद्रित नहीं कर पाते तो बसंत पंचमी के दिन ऐसे छात्रों को कुछ विशेष प्राचीन शिवपुराण उपाय जो करने चाहिए जिससे उनकी समस्या का निवारण हो सकता है। 



- बसंत पंचमी के पावन दिन पर किसी भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति को ज्ञान के उपकरणों का आप को दान करना चाहिए पेन कॉपी इन सभी का दान करना चाहिए ।


-बसंत पंचमी पर घर में रखें जो धार्मिक शास्त्र हैं उनकी पूजा करनी चाहिए हल्दी कुमकुम से उनको तिलक करना चाहिए चावल करना  चाहिए ताकि शास्त्रीय ज्ञान भी आपको मिले 


- बसंत पंचमी के दिन भगवान शिव शंभू को 31 सरसों के फूल अगर आपको मिल जाते हैं पीले सरसों के फूल तो वह आपको चढ़ाने चाहिए इससे आपके बच्चे में पढ़ने की क्षमता बढ़ेगी ज्ञान की ज्योति जगेगी और उसके बिगड़े काम सब बने लग जाएंगे ।


- बसंत पंचमी के शुभ दिन पर मां सरस्वती को खीर का भोग अवश्य लगाएं या सफेद चीजों का भोग लगाना चाहिए


-आज के दिन मां सरस्वती का मंत्र जो है वह आपको जपना चाहिए ॐ सबसे पहले तीन मंत्रों का जाप हम आपको बता देते हैं ।


1:- या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेणसंस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥


 2:- ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः  


3:- ॐ ऐं नमः 


तीनो का 108 बार आपको जाप करना है


यह सब मंत्र आपको सफेद माला से गिरना चाहिए




श्री शिवाय नमःस्तुभ्यम्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top