गुप्त नवरात्रि : अष्टमी नवमी तिथि के दिन यह उपाय कर लो
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
गुप्त नवरात्रि में , मां भगवती दुर्गा की 10 महाविद्याओं की गुप्त रूप से जब हम मंत्र का जाप करते हैं कुछ क्रियाएं करते हैं तो इससे मां भगवती की कृपा हम पर बरसती है ।
अष्टमी और नवमी के दिन विशेष रूप से मां भगवती की पूजा आराधना हमें करनी चाहिए । अगर आपने नवरात्रि में कुछ भी गलती की है तो मां भगवती से आपको क्षमा मांगने चाहिए और आपको पूजा का पूर्ण रूप से फल प्राप्त हो । इसीलिए आपको अष्टमी और नवमी के दिन कुछ उपाय करने चाहिए बहुत
सरल उपाय हैं ।
सनातन धर्म के हिसाब से पंचांग के अनुसार अगर हम बात करते हैं तो माघ मास के शुक्ल पक्ष की जो नवरात्रि है। इस बार 8 फरवरी और 9 फरवरी दोनों दिन अष्टमी तिथि मान्य है साथ ही साथ 10 तारीख को नवमी तिथि मानी है । उज्जैन पंचांग की अगर बात करें तो वहां पर वहां के पंचांग के अनुसार 8 तारीख और 9 तारीख को अष्टमी तिथि रहेगी और 10 तारीख को नवमी तिथि रहेगी ।
आपको इन तीनों दिन में कभी भी आप ये उपाय कर सकते हैं या तीनों दिन भी लगातार आप ये उपाय कर सकते हैं किस प्रकार से करेंगे आइए जानते हैं ।
गुप्त नवरात्रि में गुप्त रूप से मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है गुप्त रूप से गुप्त नवरात्रि की उपासना की जाती है । ताकि जीवन से तनाव मुक्त हो मां आदिशक्ति की कृपा प्राप्त हो ।
आज के दिन आपको एक आसान सा उपाय करना है आपके घर के नजदीक में जो भी मां का मंदिर हो जो प्राचीन होना चाहिए कम से कम लगभग 100 साल पुराना मंदिर होना चाहिए ऐसे मंदिर में अगर आप जा सके तो सर्वोत्तम है । जहां माता का शक्तिपीठ हो वैसे मंदिर में भी जा सकते हैं । यह आपके घर के नजदीक में जो भी मंदिर है वहां पर भी आप जा सकते हैं ।
आपके घर से आपको एक पान का पत्ता लेकर के जाना है एक लोंग लेकर के जाना है एक बताशा लेकर के जाना है ।
पान के पत्ते के ऊपर मां के सामने ध्यान रखें आप मंदिर में चल जाए मंदिर में प्रवेश करें पान का पत्ता ले और उस पान के पत्ते के ऊपर आपको थोड़ी सी हल्दी धी में मिला दे या केसर मिला दे और उस पत्ते पर आपको स्वास्तिक बनाना है और ध्यान रखें उसके ऊपर आपको एक बताशा रखना है और एक लोंग रखनी है और मां के चरणों में आपको अर्पित कर देनी है ।
यह उपाय बड़ा ही आसान है वहीं पर बैठकर के मां दुर्गा का जाप कर सकते हैं या जो भी माता मंदिर में विराजमान है उनका आप जाप कर सकते हैं ताकि आपके जीवन में आ रहे हैं विघ्न दूर हो समस्याओं का अंत हो बहुत ही आसान और अचूक उपाय है ।
निश्चित ही आपके जीवन में ऊर्जा का संचार करेगा मां से क्षमा मांगे कि हमने 9 दिन की आराधना में अगर कुछ भी गलती की है तो उसके लिए हमें क्षमा मांगी और यह दिव्य उपाय आपके समक्ष जो रखा हुआ है सिद्ध करें और हमारी समस्याओं का अंत करें ।
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
