शिव पुराण के अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय : प्रदीप मिश्रा कर्ज मुक्ति उपाय
| Karz Mukti Ke Upay : शिव पुराण के अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय |
क्या आपके ऊपर बहुत क़र्ज़ (karz mukti ke upay in hindi) हो गया है। आपने बहुत ट्राय कर लिए पर आपका क़र्ज़ काम नहीं हो रहा तो आप सभी जगह पर आये हे। आप इस उपाय को करने से आपका सारा कर्ज़ा ख़तम हो जायेगा और आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी। तो आप अंत तक जरूर पढ़ना।
आज हम आपको बताने वाले हैं , कि कर्ज मुक्ति (karz mukti ke upay pradeep mishra) के लिए आपको किस प्रकार से उपाय करने चाहिए ।। हर प्रकार की समस्या जो कर्ज से जुड़ी है बड़े से बड़ा कर्ज अगर आपके जीवन में है , हाथी समान कर्ज अगर आपके जीवन में है , कर्ज़ उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है , दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है , और आपके ऊपर संकट विपदा आई जा रही है , तो आपको संकटमोचन की शरण में जाना चाहिए।
देखिए आज जो उपाय के बारे में हम बात करेंगे वह बड़ा ही आसान है , बिल्कुल विश्वास के साथ आपको यह उपाय करना है , संकट मोचन यानी कि हमारे हनुमान जी जो हमारी रक्षा करते हैं , सदैव हमें मुसीबतों से बाहर निकालते हैं , उन्हीं को हमें प्रसन्न करना है ।। भगवान राम का नाम लेकरके ।।
सबसे पहले जो नियम है इस उपाय को करने के लिए वह जानते हैं ।।
देखिए यह जो उपाय है यह लगातार आपको पांच मंगलवार या पांच शनिवार करना है ।। जानने वाली बात यह है कि अगर आपने मंगलवार के दिन से शुरू करा है तो मंगलवार को ही आपको पांच लगातार करना है ऐसा नहीं है कि एक मंगलवार एक शनिवार एक मंगलवार एक शनिवार इस प्रकार से आप कोई उपाय नहीं करना है।।
दूसरा नियम यह है कि आपको यह जो उपाय है यह सूर्यास्त के बाद ही करना है स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद ही इस उपाय को आपको करना चाहिए ।
आपको तीन चीज लेकर के जाना है सबसे पहली चीज है नारियल, लेकिन सूखा जो पानी वाला नारियल आता है वह लेकर के जाना है लेकिन उसके अंदर पानी नहीं होना चाहिए ।।
दूसरी चीज आपको लेकर की जानी है सिंदूर वह भी लाल और तीसरी चीज आपको लेकर के आनी है वह है चमेली का तेल जो भगवान हनुमान जी को अत्यधिक प्रिय है।।
अब आपको क्या करना है आपके घर के नजदीक में जो भी हनुमान जी का मंदिर हो जहां पर चोला चढ़ता हो वहां पर आपको जाना है।
अब आपको क्या करना है ।। उस नारियल के ऊपर आपको स्वास्तिक बनाना है कुमकुम के अंदर आपको चमेली का तेल मिलाना है और उसके बाद आपको नारियल पर स्वास्तिक बनाना है ।
स्वास्तिक बना रहे हैं आप तब ध्यान रखें कि उसकी जो लाइन है वह घुमावदार ना हो सीधी लाइन हो उस प्रकार से आपको स्वास्थ्य बनाना है ।। अब आप जय श्री राम का 108 बार जाप करें उसके बाद आपको यह जो श्रीफल है यह भगवान हनुमान के सामने आपको रख देना है जब आप रख रहे होंगे तब आपको भी एक मनोकामना बोलनी है कि मेरा जीवन में जो भी कर्ज है वह संकट मोचन आप सभी को हर लो और मेरे जीवन से दुख दरिद्रता को दूर करो ।। बड़ा ही आसान और अचूक उपाय निश्चिती आपके बड़े से बड़े कष्ट दूर होंगे केवल पांच मंगलवार वह भी लगातार एक भी दिन खंडित नहीं होना चाहिए विशेषकर इस बात का ध्यान रखना है
