Som Pradosh Vrat 2022 : सोमवार प्रदोष के उपाय : बस 1 बेल पत्र

Kushal Bhansali
0

 28 फरवरी ।। सोमवार प्रदोष के उपाय ।। बस 1 बेल पत्र ।।


28 फरवरी ।। सोमवार प्रदोष के उपाय ।। बस 1 बेल पत्र ।।


हर व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख तो आते ही रहते हैं , लेकिन अगर आपके जीवन में यदि आपको कोई बार-बार परेशान कर रहा हो  । कोई आपका पैसा लौटा नहीं रहा हो , कई प्रयत्न करने के बाद भी आप किसी चीज में सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हो , तो शिवपुराण की गहरा रहस्य के अंदर ग्रंथों के अंदर शास्त्रों में कई ऐसे दिव्य उपाय बताए गए हैं जो आप प्रदोष के दिन वैसे कहते हैं कि प्रदोष के दिन अगर कोई भी उपाय हम करते हैं , तो उसका परिणाम भगवान शिव हमें जल्द से जल्द दे देते हैं  लेकिन अगर यही प्रदोष सोमवार के दिन पड़ती है तो निश्चित ही आपको 24 घंटे के भीतर आपको उसका परिणाम देखने को मिलता है । 


भगवान शिव का नाम स्मरण करते हुए चंद्रमोली नमः का जाप करते हुए आज का उपाय जानते हैं ।


वैसे हम देखें तो हर महीने में दो प्रदोष आते हैं , कृष्ण पक्ष के और शुक्ल पक्ष के लेकिन फाल्गुन मास का पवित्र महीना अभी चल रहा है और 28 फरवरी को प्रदोष का पावन दिन है  । अब आपको करना क्या है , वैसे यह जो पाए अब हम आपको बता रहे हैं यह आपको तीन प्रदोष लगातार करना है लेकिन अगर सोमवार कि प्रदोष से अगर हम शुरु करते हैं  इस उपाय को तो निश्चित ही हमारे जीवन की मनोकामना परिपूर्ण होती है , हमारे जितनी भी परेशानी है वह दूर होती है । इसीलिए आपको यह उपाय इस  सोम प्रदोष के दिन से शुरू करना है केवल तीन प्रदोष ही करना है और आप देखेंगे आपके जीवन में कितना गहरा बदलाव भगवान शिव की कृपा से होगा ।


आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि प्रदोष कब है और इसका शुभ मुहूर्त कब है और प्रदोष काल कब है


पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 28 फरवरी दिन सोमवार को प्रात: 05 बजकर 42 मिनट पर हो रहा है. यह तिथि अगले दिन 01 मार्च को प्रातः  03 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. उसके बाद से चतुर्दशी तिथि शुरू हो जाएगी.


सोम प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त -शाम 6:20 मिनट से रात्रि 8:49 मिनट तक।



उपाय (सोमवार प्रदोष के उपाय)


आपको एक बेल पत्र लेना है, बेलपत्र खंडित नहीं होना चाहिए ,कटा हुआ ,फटा  हुआ बेलपत्र उपयोग में नहीं लिया जाता तो सबसे पहले शुद्ध बेलपत्र छोटा सा लेकिन पूरा पवित्र अच्छा सा बेलपत्र आपको लेना है । अब आपको क्या करना है । लाल चंदन का पाउडर बाजार में मिलता है ।। साथ ही साथ पूजा वाले पूजा वाली दुकान पर भी मिलता है ।। तो आप कहीं पर से भी लाल चंदन का पाउडर लेकर के आ जाए अब आपको क्या करना है यह सारी क्रिया आपको प्रदोष काल के समय करना है ।।


 देखिए समझने की कोशिश करिए कि आपको यह जो उपाय है यह मंदिर में ही करना है आपको तीन पत्ती वाला आपने बेलपत्र ले लिया लेकिन नीचे की जो दो पत्तियां रहती हैं वहां पर आपको यह लाल चंदन लगाना है  ।  लेकिन यह कैसे लगाएंगे ?  लाल चंदन के पाउडर के अंदर आपको या तो आपके यहां गंगाजल है तो गंगाजल मिला ले या तो आप शुद्ध जल भी मिला सकते हैं, अब इस पेस्ट को आपको इन दोनों पत्तियों में आपको लगा देना है । अब ऊपर वाली जो पत्ती रहेगी जो बीच वाली पत्ती उसमें आपको  लगाना है गाय का घी ।।  


 आपको बात समझ में अब इससे आपको अशोक सुंदरी वाले स्थान पर शिवलिंग में अशोक सुंदरी वाला स्थान जहां से जलाधारी बहती है वहां पर आपको यह रखना है लेकिन जैसे आप रखेंगे वैसे ही आपको चंद्रमोली नमः का जाप करना है उसके बाद आपको आपके जो भी टेंशन है , मनोकामना है , जो कई इच्छा जो कई दिनों से पूरी नहीं हो रही है वह आपको बोलना है  । इस प्रकार से यह आज का अद्भुत उपाय आपको करना है ।। ताकि आपके जीवन से सारी समस्या दूर हो जाए बड़ा ही आसान और अचूक उपाय ।। 



 श्री शिवाय नमः हर हर महादेव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top