श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं दोस्तों आप सभी का हमारी इस वेबसाइट में स्वागत हे। इस बार महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 को पड़ रही है। वैसे दोस्तो शिवरात्रि तो हर महीने आती है हर शिवरात्रि का अपना अलग अलग महत्व भी होता है पर दोस्तो महाशिवरात्रि नाम से ही समा जाती है। आज maha shivratri ke achuk upay, maha shivratri upay in hindi और pradeep ji mishra ke upay जानने मिलेंगा तो अवश्य पूरा आर्टिकल अवश्य पढियेगा।
|
|
| यह छोटा सा काम करके देखो आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी |
दोस्तो महाशिवरात्रि का जो दिन होता है वह शिव जी का बहुत ही अति प्रिय दिन होता है और इस बार की जो महाशिवरात्रि पड़ रही है वो 1 मार्च 2022 को पड़ रही है। हमने आपको महाशिवरात्रि की कई अचूक उपाय भी बताएगे । जो लोग उपाय ना कर सकें। जो लोग ज्यादा तामझाम न कर सकें। महाशिवरात्रि के दिन उन लोगों को क्या करना चाहिए। दोस्तो महाशिवरात्रि का दिन एक ऐसा दिन है जिस दिन आप बिना कुछ करीबी शिव जी को बहुत ही आसानी से (maha shivratri ke achuk upay) प्रसन्न कर सकते हैं।
दोस्तो वैसे तो भोलेनाथ का नाम भोला ही है और वो बहुत ही ज्यादा सच में भोले व आपकी छोटी से छोटी भक्ति से भी बहुत ही जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अगर महाशिवरात्रि का दिन हों फिर और क्या बात हो। दोस्तो महाशिवरात्रि (maha shivratri upay in hindi) के दिन अगर आप छोटा सा दाना भी शिवलिंग के ऊपर शिवजी को समर्पित कर देते हैं। तो दोस्तो भगवान आपको उसका कितना गुना बढ़ाकर देंगे वो आप खुद भी नहीं सोच सकते। अगर आपने कुबेर जी की कथा सुनी होगी तो कुबेर जी का जवाली स्थान उन्हें शिव जी ने ही दिया। मतलब शिव जी ने ही कुबेर जी को वो उन्हें इतना बड़ा स्थान दिया है।
दोस्तो आपको शिवजी क्या क्या दे सकते हैं वो आप कल्पना भी नहीं कर सकते। तो दोस्तो ज्यादा काम तामझाम जो लोग नहीं कर सकते हैं महाशिवरात्रि के दिन को मतलब कोई न कोई दिक्कत होगी या और कोई भी दिक्कत होगी तो वो लोग एक छोटा सा काम करें।
महाशिवरात्रि का सरल उपाय
करना क्या है दोस्तो महाशिवरात्रि (maha shivratri upay in hindi) के दिन जितना हो सके भगवान शिव के नाम का स्मरण करना है। साथ ही मैं आपको भगवान शिव के मंदिर जाना हो सकी एक लोटा जल समर्पित कर गया ना बेलपत्र नहीं मिल रही कोई दिक्कत नहीं एक लोटा जल तो आपको मिल जाएगा न एक लोटा जल। शिवजी पर समर्पित करके आ जाना। अगर बेलपत्र मिल जाती तो बेलपत्र लेना और एक चावल का दाना ये तीन चीजें अगर आपको मिल गईं। बस बहुत है दोस्त तो बहुत है महाशिवरात्रि के लिए और अगर एक लोटा जल भी मिल गया ना। वही बहुत है वैसे तो ठीक है और अगर आप एक चावल के दाने एक बेलपत्र और लोटा एक लोटा जल मिल गया तो आप तीनों जो हैं शिव जी की शिवलिंग के ऊपर समर्पित की। जब बहुत से लोग कहेंगे कि समय समर्पित करें दोस्तो।
शिव जी का ही ऐसा मंदिर है जहां पर कोई समय नहीं देखा जाता आपका जब मन करे जब आपकी श्रद्धा हो जब आप लोग शिव जी पर समर जल समर्पित करें उनपर बेलपत्र चावल सरोवर का दान समर्पित करें उनकी सेवा कर उनकी भक्ति करें कोई समय नहीं है दोस्तो ठीक है पर दोस्तो कुछ कुछ उपाय जरूर होते हैं जो कि आपको समय पर करने होंगे पर दोस्तो शिव जी की भक्ति करने का कोई समय नहीं होता वो आप आधी रात को भी कर सकते कोई दिक्कत नहीं है और दोस्तो आप लोगों ने देखा होगा की शिव जी का जो मंदिर होता है। उस जगह पर कभी भी कोई भी दरवाजा नहीं लगा हुआ होता है वो इसलिए नहीं लगा हुआ होता है क्योंकि शिव जी के जो भी भक्त है वो उनके मंदिर में चौबीसों घंटे सातों दिन कभी भी आ सकते है। शिव जी कभी मना नहीं करते और हमेशा। अब जब आपका मन करे जब आप उनकी सेवा कर सकते हैं एक लोटा जल चढ़ा सकते हैं बेलपत्र समर्पित कर सकते हैं जो आपका मन करे।
जिस समय आपका मन करे आप उस समय शिव जी के मंदिर में जाकर उनकी भक्ति कर सकते हैं वो एक अलग बात होती कि जो मंदिर होता है उसकी गेट बंद हो जाने पर शिव जी का मंदिर कभी बंद नहीं होता। एक नियम के हिसाब से देखा जाए और दोस्तों यहां पर हम आपको बाद बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन अगर आपसे ज्यादा ना हो सके तो आप शिव जी का जो मंदिर होता है उतनी उतनी जगह की बस सेवा करते रहना जैसे कि महाशिवरात्रि का दिन है तो बहुत सारे लोग जल चढ़ाएंगे बेलपत्र चढ़ाएंगे फूल चढ़ाएंगे काबू करना क्या है जो शिवलिंग के आसपास कुछ जगह है उसे आप साफ करते रहिएगा और जैसे ये आपका काम मुझे आप एक कोने में जाकर शिवजी को निहारते रहिएगा उनसे अपने मन की बात कहते रहिएगा। बस इतना सा काम करना है बस ये सोचो की महाशिवरात्रि के दिन कैसे हम शिवजी की छोटी छोटी सेवा कर पाएं वो छोटी से छोटी सेवा आपको कितना बड़ा सा बड़ा फल दे देगी। अपने मन की कामना को पूरा करने की नहीं सोच सकते तो करके देखिए इस काम को और हमें जरूर बताइये कि आपको कितना फल मिला। आपको यह उपाय ाचा लगा हो तो इस आप व्हाट्सप्प और फेसबुक पर अवसय शेयर करे। धन्यवाद।
ॐ नम शिवाय। जय भोले बाबा। श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं।
