सौभाग्य में वृद्धि के लिए गुरुवार के दिन करें यह उपाय
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं हर हर महादेव
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है साथ ही साथ गुरुवार के दिन गुरु
ग्रह को मजबूत करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं जो आपके जीवन में आ रही
समस्या विवाह से जुड़ी हो शिक्षा से जुड़ी हो यह सब दूर करते हैं गुरु ग्रह मजबूत
होता है तो आपके हर कार्य सफलतापूर्वक हो जाते हैं इसीलिए आपको उपाय करने चाहिए
जो आपके सौभाग्य में वृद्धि करेंगे ||
• देखिए करना यह है आपको सबसे पहले आज के दिन तुलसी जी के वहां पर आप को जल
अर्पित करना चाहिए क्योंकि तुलसी जी में त्रिवेद ब्रह्मा विष्णु और महेश का वास
होता है और साथ ही साथ अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आपको कच्चा दूध
तुलसी जी में स्पर्श कर आना चाहिए तुलसी जी में डालना चाहिए इससे आपकी आर्थिक
समस्याएं दूर हो जाती ..
• गुरु बृहस्पति को मजबूत करने के लिए आज के लिए आपको बिना नमक की रोटी
बनाना चाहिए और उस रोटी के अंदर आपको गुड लाल चीज होती है गुड इसीलिए गुड को रखना
है और चने की दाल भी आपको उसमें रखना चाहिए और गौमाता को खिला देना चाहिए इससे
आपका सोया हुआ भाग्य चमकेगा गुरु ग्रह मजबूत होगा और गुरु ग्रह मजबूत होता है तो
आप के जीवन से दुख का क्षय हो जाता है ।
• आज के दिन हो सके तो आपको पीली चीजों का दान करना चाहिए आप आम का
दान कर सकते हैं आप चने की दाल का दान कर सकते हैं आप गुड़ का दान कर सकते हैं
इससे भी गुरु ग्रह मजबूत होता है
• आप जब भी स्नान करते हैं गुरुवार के दिन आपको एक चुटकी हल्दी
मिलाकर के स्नान करना चाहिए जिससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है और भगवान
विष्णु का आशीर्वाद मिलता है
• गुरुवार का दिन जब भी आता है तब विशेषकर एक बात का ध्यान रखना
चाहिए आपको पीले वस्त्र धारण करना चाहिए इससे आपके जीवन में गुरु ग्रह के
दुष्प्रभाव से आप बच सकते हैं ।।
