शुक्रवार के उपाय | सूर्यास्त के बाद साबुत लॉन्ग उपाय | Pandit Pradeep Mishra

Kushal Bhansali
0

 श्री शिवाय नमस्तुभ्यं हर हर महादेव



शुक्रवार के उपाय ||  शुक्रवार का दिन देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है , और इसी दिन आपको एक लोंग से बहुत ही अचूक उपाय करना है , जो आपके जीवन के समस्त दुखों को दूर करदेंगे ।। 


अभी होलाष्टक के दिन चल रहे हैं और होलाष्टक पर ग्रहों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इन नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए और धन को किसी ग्रह पीड़ा से बचाने के लिए आप कोई उपाय करना चाहिए आज के दिन नवमी तिथि है 11 तारीख है और  होलाष्टक का दूसरा दिन है ।।


आइए जानते हैं आपको क्या करना चाहिए आज के दिन आप को सूर्यास्त के बाद यह उपाय करना है एक साबुत लॉन्ग लेना है आपको आपके सीधा हाथ में ध्यान रखें टूटी हुई खंडित लॉन्ग नहीं होनी चाहिए आपको यह लोग आपके घर के मंदिर में ले जाकर के बैठ जाना है जहां माता लक्ष्मी की फोटो या तस्वीर या प्रतिमा हो


उसके बाद उस लोगों को अपनी स्थिति मुट्ठी में बंद करके आप अपनी जितनी भी धन संबंधित परेशानियां हैं वह उस लोंग में बोल दें उसके बाद देवी मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें ओम महालक्ष्मी नमः या किसी भी चालीसा का पाठ आपको करना चाहिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें ताकि धन संबंधित परेशानियां इस होलाष्टक में अगर आपको आ रही होगी तो वह सब दूर हो जाएगी लौंग में नकारात्मक प्रभाव को दूर करने की क्षमता होती है ।।


 इसीलिए लोग का उपयोग बिलकुल सरल विधि से आपको करना चाहिए इस लॉन्ग को आप लाल कपड़े में बांधकर के अपनी तिजोरी में रख ले या जहां आप धन रखते हैं वहां पर रख ले और होलाष्टक के बाद किसी भी बहते हुए जल में या किसी पेड़ के नीचे आप यह रख कर के आ जाएं तो इस प्रकार से यह सुंदर सा सरल सा उपाय आपको करना है जो आपके जीवन की तकलीफें को दूर करेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top