आज शनिवार पीपल में लक्ष्मी का वास | pandit pradeep ji mishra ke upay

Kushal Bhansali
0

 श्री शिवाय नमःस्तुभ्यम ।।  हर हर महादेव



हर व्यक्ति के जीवन में अगर शनिदेव प्रसन्न हो जाए तो वह व्यक्ति रंक से राजा बन सकता है लेकिन अगर शनि देव की दृष्टि क्रूर की हो तो राजा भी रंक बन सकता है ।


तो इसीलिए भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए जीवन की मुसीबतों को दूर करने के लिए शनिवार के दिन कई उपाय किए जाते हैं जो अगर आप पूरी विधि से करते हैं पूरी श्रद्धा से करते हैं पूरे विश्वास से करते हैं तो आपके ऊपर से शनिदेव की क्रूर दृष्टि दूर हो जाएगी और शनिदेव प्रसन्न हो जाएंगे शास्त्रों में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं जो समस्याओं का अंत करते हैं ।।


शनिवार के दिन शनि देव के ऊपर आपको सरसों का तेल अर्पण करना चाहिए किसी भी शनि मंदिर में जाकर के या कोई भी पंडित जी पुजारी जी आपके घर में शनि देव को लेकर के आए तो वहां पर भी आप सरसों का तेल उनके ऊपर अर्पित कर सकते हैं सरसों के तेल को अर्पित करने से जीवन की तमाम समस्याएं दूर होती हैं भगवान शनि देव अति शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं क्योंकि उन्हें सरसों का तेल अत्यधिक प्रिय है ।


शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में अगर आप जल के अंदर काले तिल के कुछ दाने डालकर के पीपल के वृक्ष में अर्पित करते हैं तो इससे भगवान विष्णु की प्रसन्न होते हैं आपके पितृ भी प्रसन्न होते हैं और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं ।।


आज के दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप आपको करना चाहिए ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या ॐ सम शनिश्चराय नमः यह 2 मंत्र हैं यह दोनों मंत्र आप पीपल के वृक्ष के वहां पर कम से कम 11 बार बोले भगवान विष्णु और भगवान शनि दोनों की कृपा से होगी ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top